
लुधियाना (संजय मिका,रिशव)-श्री राम शरणम आश्रम नौलखा बाग कालोनी में कोरोना वेकसिन कैम्प लगाया गया जिसमें 160 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली ये कार्यक्रम स्वामी सत्यानन्द जी महाराज व व्रहाचारी श्री राम प्रकाश महाराज जी की सुश्रम अध्यक्षता में किया गया सेवक वन्नू वहल ने बताया कि हम सब को मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए सब को वेकसिन लगवानी चाहिए ताकि हमे इस महामारी से लड़ने की शक्ति प्रदान हो इस अवसर पर विधायक सुरिन्दर डावर, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्होत्रा, पार्षद ओम प्रकाश रतडा, पूर्व पार्षद गुरप्रीत खुराना, पार्षद इकबाल सिंह सोनू, विपन सूद काका, आशू आहूजा, रिशू दुग्गल, सुन्दर लाल अरोड़ा, राम विनोद शर्मा, धीरज सहगल, मन्नू सूद, राजेश वर्मा, जतिन आनंद, कोमल ढींगरा, कार्तिक बत्रा,समीर अरोड़ा, रितेश खन्ना, विशाल अग्रवाल, तरसेम लाल, बलविंदर अरोड़ा, चेतन छावडा, गोरव सूद आदि उपस्थित हुए