- पंडित विशाल शास्त्री ने मंत्र उच्चारण कर की कार्यक्रम की शुरुआत
लुधियाना (आयुष ,राजीव) प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने अपना नया भजन साई ने बुलाया है त्रिवेणी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल नजदीक जालंधर बाईपास चौंक में रिलीज़ किया गया जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे गुरदेव शर्मा देवी , पार्षद आर डी शर्मा समाज सेवक के के सूरी रमनजीत लाली पंडित विशाल कृष्ण शास्त्री ने मंत्र उच्चारण कर कार्यक्रम की शुरुआत की पंडित सुमित पंकज पाठक सुभाष अरोड़ा मौजूद रहे डॉक्टर राम नाथ मिश्रा राहुल सूद ने सबका धन्यवाद किया धार्मिक गायक कुमार संजीव पूजा अरोड़ा ने इस भजन को गाया और संगीत गगन सिद्ध लेखक तारा सिद्ध वीडियो विजय पाहवा ने त्यार किया गुरदेव शर्मा देवी ने कहा धर्म के प्रचार के लिए अलग अलग भजन से धार्मिक गायक संत महापूर्षो के जीवन की याद दिलाते है उनके द्वारा किए गए नेक कार्य इंसान को आज के समय में करने चाहिए जिस से किसी दूसरे का भी भला हो सके