Friday, May 9

डायमंड मिसेज पंजाब 2021 आवर्ड हासिल करने के बाद दलजीत कौर बग्गा ने की सक्सेस पार्टी

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना में ध्रुव प्रोडक्शन अनु कालिया की तरफ से दलजीत कौर बग्गा को डायमंड मिसेज पंजाब 2021 आवर्ड देकर नवाजा गया था।उसी को लेकर लुधियाना के द सैफरन लाउन्ज पखोवाल रोड पर सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें महिलाओं ने हिस्सा लिया और दलजीत कौर बग्गा जी को सन्मानित किया औऱ शुभकामनाएं दी।दलजीत कौर बग्गा ने इस खुशी को अपने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ मनाया। केक भी काटा एंड डांस भी किया।दलजीत कौर बग्गा ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मुझे अवार्ड मिला है।उन्होंने कहा कि महिलाओं की भी आगे आकर कुछ कर दिखाना चाहिए और अपने समाज मे अपना जज़्बा दिखाना चाहिए। अवसर पर अंजलि ठुकराल, सीमा बत्रा, नरेंद्र संधू,वर्षा राजू शर्मा, स्तिंदर कौर, बॉबी कालि, परमजीत,पौलामी बग्गा आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com