
- 200 से ज्यादा लोगों को दी गई वैक्सीन
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- संस्था मेरा बचपन सोसाइटी द्वारा कोविड को हराना है के उद्देश्य से न्यू शिवपुरी गली नंबर 5,श्री गुरु रविदास धर्मशाला में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन लायन क्लब लुधियाना के सहयोग से संस्था के प्रधान रजत शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें 200 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई।टीकाकरण कैंप में लायन क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी आर जयरथ लायन,लायन डॉ सुनील लखोत्रा,प्रभजोत मक्क्ड़,मुनीश मेहरा मुख्य सदस्य के रूप में उपस्थित हुए इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद मन्नी ग्रेवाल,शिअद वरिष्ठ नेता विजय दानव,विक्की डावर,मनप्रीत सिंह बंटी,अमित अरोड़ा,रविंदर गंभीर,अनिल शर्मा,मनोज वालिया,अक्षय राज पहुंचे जिनका संस्था व् लायन क्लब द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर मुख्य आये मुख्य मेहमानों ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है जोकि एक प्रशंसनीय कार्य है और इसी तरह एकजुट होकर हम कोरोना को हरा सकते है। इस अवसर रजत शर्मा ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोच्च सेवा है और संस्था सदैव मानवता की भलाई के लिए आगे रही है और उनका यह प्रयास सदैव जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान जरूरी है और हमारी टीम के सभी सदस्य एकमत हो लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक कर रहे है जिसके चलते 200 से ज्यादा लोगों ने कोविड वैक्सीन ली है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था प्रशासन को हर सम्भव सहायता देकर देश का नागरिक होने का अपना कर्तव्य पालन के लिए सदैव वचनवद्ध रहेगी। इस अवसर और संस्था के अजय सावरिया,डॉ सुभाष धीर,अमन भट्टी,राहुल थापर,पुष्पिंदर सिंह,अंशुल भाटिया,लक्की जैन,डिम्मी कौशिक ने कोविड वैक्सीनेशन कैंप में अपनी सेवाएं दी।