लुधियाना,(विशाल,राजीव)-कोरोना काल के चलते सीनियर केयर फाऊंडेशन के प्रधान व आदर्श पब्लिक स्कूल के जरनल सेक्टरी यशपाल बांगिया की अध्यक्षता में कोरोना वैकसीनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमें स्कूल के प्रिसिंपल अमिता बांसल व सभी अध्यापकों, करमचारियो ने टीकाकरण करवाया। यह टीकाकरण कैम्प सी एम सी अस्पताल की टीम द्वारा किया गया। इस कैम्प में इलाका निवासियों ने भी आकर टीकाकरण करवाया।इस कैम्प में ओम प्रकाश शर्मा, यश छाबड़ा और विशाल बागिया ने विशेष सहयोग दिया और सभी लोगों को सुरक्षित रुप से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया।
Previous Articleਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਵਿਅਕਤੀ ਦੀ ਮੌਤ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕਰਕੇ ਨਹੀਂ ਹੋਈ – ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ