- आस्ट्रेलिया मेलबोर्न से ऑनलाइन गीता शर्मा परिवार ने दुर्गापूजन कर लिया आशीर्वाद
लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल,जोशी नगर धाम में नवरात्रों के पहले तीन दिन माँ भगवती के स्वरूप मां शैलपुत्री,मां ब्रह्मचारणी,मां चंद्रघंटा की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। नवरात्रों के चलते प्रतिदिन सौभाग्यशाली परिवार द्वारा सामान्य रूप से पूजन का आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि अगर दिलों में अपनी संस्कृति,अपने धर्म के प्रति अटूट श्रद्वा भावना प्रेम है तो इंसान दुनिया के किसी भी कोने में चला जाये अपनी संस्कृति के साथ सदैव जुड़ा रहता है जिसका सजीव प्रमाण आस्ट्रेलिया,मेलबोर्न की रहने वाली गीता शर्मा ने दिया है और आस्ट्रेलिया में रहते हुए भी ऑनलाइन अपने पति रॉब और पारिवारिक सदस्य बलदेव प्रकाश शर्मा,सुदेश शर्मा,भार्गव,मलिका,शिवा के साथ दुर्गा पूजन किया और मंदिर के लिए अखंड ज्योत के लिए शुद्ध घी,श्री बालाजी का चोला और माँ भगवती के श्रृंगार की सेवा की.मंदिर के आचार्यों द्वारा विधिविधान के साथ ऑनलाइन पूजन कराया और इस पूजन के कृपा पात्र व् साक्षी मंदिर के सेवक अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,सौरभ जैन बने व् पूजन में सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त अश्वनी मग्गू,राहुल मग्गू,संदीप पब्बी परिवार को दुर्गा पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सेवक अनुज मदान ने कहा कि इससे प्रमाणित होता है कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की जड़े पाताल के आखिरी छोर तक है और ऐसे भक्तों के चलते सनातन धर्म की पताका सदैव लहराती रहेगी। प्रधान अमन जैन ने कहा कि मां दुर्गा के इन नौ पवित्र दिनों में जो भक्त श्रद्वा भावना से मां का सिमरन करता है उसके समस्त दुखों का अंत होता हो और ऐसा हमारा दृढ़ विश्वास है।