Friday, May 9

विद्वान ब्राह्मण समाज की उपस्थिति में श्री सागरनाथ जी महाराज ने जारी किया विक्रमी सम्वत 2078 कैलेंडर

  • कैलेंडर के अनुसार अब कोई भी त्यौहार दो तिथियों में नहीं होगा 

लुधियाना संजय मिका,विशाल,)-लुधियाना  नौलखा कॉलोनी श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर में विक्रमी सम्वत नए वर्ष के उपलक्ष्य में संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन का आयोजन श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति की और से किया गया जिसमें मुख्य रूप से मां बगलामुखी जी के परम भक्त श्री सागरनाथ जी महाराज (अमेरिका)उपस्थित हुए जिनका प्रबंधक कमेटी की और से भव्य मान सम्मान किया गया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण परिषद (पंजाब) के विद्वान ब्राह्मण उपस्थित हुए जिनमें मुख्य रूप से पंडित राजेंद्र वशिष्ठ,पंडित दीपक वशिष्ठ,पंडित अजय विशिष्ट,सोनू प्रधान और कैलेंडर के स्पॉन्सर पंकज गुप्ता,पंकज अरोड़ा परिवार उपस्थित हुए और विद्वान ब्राह्मणो की उपस्थिति में श्री सागरनाथ जी महाराज ने विकर्मी सम्वत 2078 कैलेंडर जारी किया। इस अवसर पर श्री सागरनाथ ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि सनातन धर्म में कई त्यौहार और एकादशी,संक्रांति की तिथियों को लेकर भ्रम रहा है और दो दो तिथियों को त्यौहार मनाये जाते रहे है परन्तु जारी इस कैलेंडर में विद्वान ब्राह्मणों ने एकमत हो गणना कर सभी त्योहारों,पर्व की एक तिथि निकाली है और कैलेंडर के अनुसार अब किसी भी पर्व को दो तिथियों को मनाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विकर्मी 2078 नव वर्ष का राजा मंगल है और मंत्री भी मंगल है जिसके चलते इस वर्ष गर्मी का प्रकोप रहेगा और कारोबार में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि आज सनातनियों को एकमत होने की आवश्यकता है और एकजुटता से ही सनातन धर्म का प्रचार सम्भव है। मंदिर कमेटी ने कहा कि जारी सभी कैलेंडर महानगर के सभी मंदिरों,हिन्दू संस्थाओं को दिए जायेंगे . इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी द्वारा कैलेंडर के स्पॉन्सर गुप्ता परिवार और अरोड़ा परिवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सागरनाथ जी महाराज जी ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार में समाजसेवक सुनील मैनी और लव मैनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर सनातनी होने का अपना कर्तव्य पालन कर रहे है। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com