लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना में शाइनिंग चैंप्स म्यूजिक एंड डांस अकेडमी की तरफ से बैसाखी के मौके पर बैसाखी मेला का आयोजन लुधियाना के बीआरएस नगर स्तिथ बिग बी में किया गया।बैसाखी का प्रोग्राम यह हरप्रीत कौर और परमिंदर सिंह की तरफ से करवाया गया था। जिसमें छोटे छोटे बच्चे पंजाबी पहरावा पहन कर आए।बच्चों के साथ साथ बच्चों के माता-पिता ने पंजाबी गानों पर नाच पेश किया।अकेडमी की डायरेक्टर हरप्रीत कौर ने कहा कि बैसाखी का प्रोग्राम खास बच्चों को बैसाखी का महत्व बताने के लिए करवाया गया है।अंत मे सभी को गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया।
Previous Articleनवरात्रे में देव घ्नदर्व साधु संत मां की उपासना करते है