Friday, May 9

लुधियाना की रीत अरोड़ा ने जीता कोजेनूर मिस वर्ल्ड पंजाबन का टाइटल

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना की रहने वाली रीत अरोड़ा ने कोजेनूर मिस वर्ल्ड पंजाबन का टाइटल जीता है। गत दिनों पंचकूला में  कोजेनूर मिस एवं मिसेज वर्ल्ड पंजाबन का फिनाले नैंसी घुम्मन की तरफ से आयोजित किया गया था। जिसमें लुधियाना की रहने वाली रीत अरोड़ा ने भी हिस्सा लिया था। मीडिया से बात करते हुए रीता अरोड़ा ने बताया ने कि इस फिनाले में मिस और मिसेज दोनों कैटेगरी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।जिसमें मिस कैटेगरी में मैंने टाइटल जीता है। उनको बिग बास फेम शिफाली बग्गा की तरफ से क्राउन और सैशे दिया गया है। शो में पंजाबी एक्टर राना जंग बहादुर एवं शरहं सिंह भी उपस्थित थे।।इसी तरह रीत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनको परिवार का भरपूर सहयोग मिला। रीत ने कहा कि स्कूल-कालेज में होने वाले हर टैलेंट शो में वह हिस्सा लेती आई है लेकिन किसी बड़े मंच पर पहली बार उसने हिस्सा लिया और टाइटल जीता।इसी तरह वह आगे भी प्रतियोगिताओ में भाग लेती रहेगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com