Friday, May 9

कोविड-19 की गाइडलाइंस की सख्ती से पालना करने के लिए रेस्टोरेंट और होटलों में मास मीडिया विंग द्वारा गतिविधियां की गई

लुधियाना,(संजय मिका)-आज सिविल सर्जन दफ्तर लुधियाना की मास मीडिया विंग की टीम कोविड-19 के दिशा निर्देश लोगों को बताने के लिए अलग-अलग रेस्टोरेंट और होटलों में गई । टीम के मेंबर्स ने उन्हें बताया कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग होनी चाहिए सबको मास्क पहनना चाहिए और समय-समय पर हाथ धोने चाहिए इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सब लोगों को कौवा डाउनलोड करनी चाहिए और उसका यूज़ करना चाहिए । टीम ने उनको यह भी बताया कि कपड़े के नैपकिन की बजाय अच्छी क्वालिटी के पेपर के नैपकिन का यूज़ करें टीम ने पंजाब गवर्नमेंट की ऐसोपी इसकी डिटेल सभी होटलों के मैनेजर को दी ।बार्बीक्यू नेशन जो कि फिरोजपुर रोड पर स्थित है उनके मैनेजर ने सेहत विभाग की टीम को यह आश्वासन दिया कि वह सारे नियमों का पालन करेंगे और अगर किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत या तकलीफ हुई तो वह जल्द से जल्द सेहत विभाग को सूचित करेंगे । इन सब पर अपने विचार प्रकट करते हुए सिविल सर्जन लुधियाना डॉ सुखजीवन कक्कड़ ने कहा कि डिस्पोजेबल मैन्यू यूज करने चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल बाद किचन की सफाई होनी चाहिए और जब भी कोई व्यक्ति खाना खाकर जाता है तो तभी उसका टेबल साफ कर देना चाहिए अंत में उन्होंने यह आग्रह किया कि रेस्टोरेंट वह होटल वालों को सरकार की ऐसो पीस का पालन करना चाहिए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com