Saturday, May 17

करोना को ध्यान में रखते हुए शालू गुप्ता और शीनम गौयल ने घर में मनाई बैसाखी

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-बैसाखी का त्योहार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हमेशा  से धूमधाम से मनाया जाता रहा है लेकिन हम सब को पिछले साल की तरह ही इस बार भी करोना से बचाव करते हुए और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर में ही मनाए और इसी को ध्यान में रखते हुए पंचकुला की जानी मानी समाज सेविका और फ़ैशन सेलेब्रेटि ने अपने घर में ही रहकर बैशाखी का त्योहार मनाया। बैशाखी को खालसा पंथ के गठन दिवस के रूप में भी मनाया जाता  है। कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों के मद्देनजर शालू गुप्ता और शीनम गौयल ने ने अपने घर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने दोस्तों के साथ मिलकर बैसाखी मनाई। सब ने प्रार्थना क़ी और लड्डू और जलेबी जैसे व्यंजन बनाए और घर के अंदर रहने का आनंद लिया। चूंकि यह फसल का त्यौहार है, इसलिए किसानों ने अपनी उपज की सर्वोत्तम वापसी की प्रार्थना की और वे फसलों की कटाई की तैयारी कर रहे है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com