- उद्घाटन विधायक संजय तलवाड़, विपन विनायक, पार्षद पल्लवी विनायक, पार्षद सुखदेव बावा ने किया
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-कोरोना वायरस बीमारी ने अपने पैर दोबारा पसारने शुरू कर दिए हैं। कोरोना से बचाव के लिए वार्ड नंबर तीन में मां वैष्णो देवी चैरिटेबल अस्पताल आजाद नगर में कोविड-19 वैकसीन लगाने की मुहिम शुरू हुई। इस मुहिम का उद्घाटन विधायक संजय तलवाड़, विपन विनायक, पार्षद पल्लवी विनायक, पार्षद सुखदेव बावा ने किया। इस दौरान सिविल अस्पताल की टीम ने 150 लोगों को टीका लगाया। इस अवसर पर विनायक ने कहा कि मां वैष्णो देवी चैरिटेबल अस्पताल आजाद नगर में रविवार तक कोविड-19 वैकसीन लगाई जाएगी। लोग अपने साथ आधार कार्ड लेकर आएं। इस अवसर पर न्यू यंग फाइव स्टार क्लब अध्यक्ष राजेश जैन बॉबी, राजेश जैन मोनिका, नरेश जैन दुग्गड़, लवली भण्डारी, राकेश टंडन, राजीव जैन, हरविदर सिंह, विक्की शर्मा, अंकित जैन आदि शामिल थे।