Tuesday, May 13

आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट की कोविड-19 के तहत वैक्सीन टीका लगाने का कैंप लगाया गया

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-  पंजाब सरकार के  दिशा निर्देश अनुसार  कैप्टन अमरिंदर सिंह और चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा की देखरेख में आसरा चैरिटेबल ट्रस्ट की डायरेक्टर सोनिया कक्कड़ की अध्यक्षता में कोविड-19 के तहत वैक्सीन टीका लगाने का कैंप लगाया गया | इस कैंप का उद्घाटन विधायक सुरेंद्र डावर जी ने किया | इसमें सिविल हॉस्पिटल से डॉक्टर अनु बाला,डॉक्टर मंजीत कौर,रणजीत कौर ( ए एम एन ) और साथ में दो आशा वर्कर ने वैक्सीन लगवाने में सहयोग दिया | इस कैंप में मुख्या मेहमान के तौर पर विधायक सुरेंद्र डावर, शिरोमणि अकाली दल से विजय दानव ,रुतबा रेस्टोरेंट के मालिक संदीप बजाज नीटी , शिरोमणि अकाली दल से विपन सूद काका,वाहेगुरु सेवा सोसायटी से सरदार रमनदीप सिंह,नरेश जैन दुग्गड़, कांग्रेसी नेत्री पिंकी अरोड़ा , समाज सेवक बत्रा साहब  पहुंचे | इस कैंप में 100 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई गई | इस मौके विधायक सुरेंद्र डावर ने कहा किलोगों को वैक्सीन जरूर लगवानी  चाहिए | जिससे सेहत का ध्यान रखा जा सके | इसको लगाने के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है | उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने में बढ़-चढ़कर सहयोग देना चाहिए | इस अवसर पर वंशिका कक्कड़, नमन कक्कड़, लीजा कक्कड़, साइना कक्कड़ , मिनी खेरा , मेनका गुप्ता , राजू कवात्रा,  गगन चोपड़ा , सुमित मग्गो, अमित कुमारआदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com