Thursday, July 3

डॉली जग्गी ने जीता कोजेनूर मिसेज वर्ल्ड पंजाबन सेकेंड रनरअप का खिताब,फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना की रहने वाली डॉली जग्गी को हाल ही में पंचकूला में हुए कोजेनूर मिस एंड मिसेज वर्ल्ड पंजाबन ब्यूटी पेजेंट के फिनाले में कोजेनूर मिसेज वर्ल्ड पंजाबन सेकेंड रनरअप का खिताब जीता। डॉली जग्गी ने इस खुशी को सोमवार को अपने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ मनाया। केक भी काटा और एन्जॉय किया। इस अवसर पर डॉली जग्गी ने कहा कि पति हैरी जग्गी, बेटे गुरसिमरन सिंह, बेटी एकनूर और मायके वालों के सहयोग की वजह से यह खिताब जीत पाई। अलावा सोनिया छाबड़ा,मंजू सेठी,ईशा बस्सी,सीमा खुल्लर ने भी मोटिवेशन दी, जिससे अपना टैलेंट पहचाना और कॉन्टेस्ट में शामिल हुई।इसका ब्यूटी पेजेंट का आयोजन गत दिनों पंचकूला में नैंसी घुमन द्वारा करवाया गया था।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com