लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना वार्ड नंबर 86 में जिला कांग्रेस प्रधान एवं पार्षद अश्विनी शर्मा द्वारा कोविड-19 टीका कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन टीके लगाए गए । अश्विनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को कोरोना के बचाव के लिए निशुल्क वैक्सीन टीका कैंप का आयोजन किया गया है। करोना जैसी विश्व महामारी से बचने के लिए हर नागरिक को वैक्सीन का टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना किसी डर से वैक्सीन लगवाएं ताकि करोना से आप भी सुरक्षित रहें और दूसरों का बचाव भी हो सके । अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर शिवपुरी की इंचार्ज डॉ शिखा ढांडा, डॉक्टर हरमन,हरकिरण और सुरजीत कौर द्वारा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया ।इस अवसर पर जीवन जे के,सुखजीत शर्मा,राजकुमार राजू वार्ड प्रधान,दमन डी के,देवेंद्र बेरी,विनोद पुरी आदि उपस्थित थे ।
Previous Articleलुधियाना टीम को हरा अमृतसर हुआ वीनर