
- कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में शामिल हों देशवासी और टीका लगवाएं :प्रवीण डंग
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- कोरोना वायरस को रोकने के उद्देश्य से गांधी नगर गली नंबर 1 भारती बाल विद्या मंदिर स्कूल में निःशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन संगठन हिन्दू न्याय पीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग व् भारती बाल विद्या मंदिर स्कूल के डायरेक्टर साहिल खुराना की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से किया गया।इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवीण डंग ने लोगों को कोविड-19 टीकाकरण प्रति लोगों को जागरूक किया और पहले खुद कोरोना से बचाव टीका लगवाया। कैंप का उद्धघाटन प्रसिद्ध उद्योगपति पलविंदर शर्मा ने किया इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेसी वरिष्ठ नेता प्रवेश टिक्का,विधान परिषद सदस्य भूपिंदर बंगा,उपस्थित हुए। कैंप में डॉ आजाद राय,वैंसिलेटर ए एन एम गुरमीत कौर,डॉ प्रिया,एस एम ओ डॉ जसप्रीत और आशा वर्कर्स ने अपनी सेवाएं दी।इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि भारत में ‘मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन’ से संक्रमण को खत्म करने के लिए आज पूरे देश में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और लोगों को वैक्सीन लगवा कर अपने साथ पुरे देश को सुरक्षित करने के लिए आगे आना चाहिए परन्तु अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और सभी को भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने व दो गज की दूरी सहित कोविड-19 के निर्देशों का पालन जरूर करना चाहिए।उन्होंने कहा कि संगठन ने सदैव लोगों के हित में कार्य किये है और एक भारत का नागरिक होने के नाते हमारा दायित्त्व बनता है कि कोविड 19 टीकाकरण संबंधों लोगों को जागरूक करें उन्हें मिलनी वाली निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराएं जिसके चलते संगठन हिन्दू न्याय पीठ द्वारा टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है और भविष्य में संगठन द्वारा जागरूकता कैंप के साथ ऐसे आयोजन जारी रखेंगे। इस अवसर पर सुरेश कौशिक,मदनलाल डंग,सचिन बजाज,आदि उपस्थित हुए।