Saturday, March 8

विधायक संजय तलवाड के यतनो से हल्का पूर्वी के अलग अलग वार्ड में कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कैम्प का आयोजन किया गया

  • विधायक तलवार और भाई अजय तलवाड के साथ साथी पार्षदों ने ली पहली डोज

लुधियाना (संजय मिका)-हल्का पूर्वी में वार्ड 2,3,4,7,9,12,13,15,19,और वार्ड नं 23 में हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड के यतनो से कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण कैम्प लगाए गए जिनमे हल्का पूर्वी के लगभग 1192 परिवारो को कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण करवाया गया आज विधायक तलवाड, अजय तलवाड, राजन धनी, कपिल मेहता, कंवलजीत बॉबी,गोरव भट्टी
हैप्पी रंधावा,इन्द्रप्रीत सिंह रूबल, सतनाम सिंह सत्ता,ने टीकाकरण लगवा के शुरुआत की ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com