लुधियाना (अरुण जैन, राजीव) आए दिन पंजाब कि बिगड़ती हालात पर अफसोस जताते हुए पीएम आदर्श ग्राम योजना समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य मनोज चोहान ने पंजाब के हालातो पर प्रेस से बात करते हुए कहा कि ।पंजाब में कानून कि धजिया उडाई जा रही हैं । दलित समाज की औरतो पर दिन पर दिन हत्याचार बड रहे है ।कभी औरतों व कभी बच्चों पर हत्याचार हो रहे है ऐसे में पंजाब का माहोल खराब होता जा रहा है ।ओर पिछले दिनों भाजपा के एम एल ऐ अरून नारंग के उपर जानलेवा हमला हुआ है ।उससे साफ लगता है कि पंजाब कि बिगड़ती हालात ठीक नहीं है ।ऐसे मे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेनदर सिंह जी उन शरारती लोगों पर नजर रखें जो पंजाब में अमन शान्ति भंग करना चाहते है ।ओर डी जी पी पंजाब को सख्त आदेश दे ताकी पंजाब का माहोल खराब न हो सके
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ