लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-भोले बावा रत्न मुनि जैन युवा संघ, न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, मां वैष्णो देवी चेरिटेबल अस्पताल के पदाधिकारियों की मीटिग संगला शिवाला नजदीक हेल्पिंग हैंड्स क्लब कार्यालय में हुई। मीटिग की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश जैन बाबी ने की।संघ व क्लब अध्यक्ष राजेश जैन बाबी ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक उत्सव को लेकर 25 अप्रैल को सुंदर नगर किग पैलेस में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। शिविर को लेकर क्लब व संघ सदस्यों ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है। कोविड-19 को देखते क्लब व संघ कैंप को सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार ही तैयारी में जुटी हुई है। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंडस क्लब अध्यक्ष रमन गोयल ने कहा कि सेवा के अनेक मार्ग है। इनमें रक्तदान एक उत्कृष्ठ सेवा मार्ग है, जिसमें हमारे सभी सदस्य शामिल होकर रक्त डोनेट करेंगे। उन्होंने कहा कि क्लब से 21 यूनिट रक्त देने की घोषणा की।इस अवसर पर सुभाष सूद, राकेश बजाज, ललित लूंबा, राजेश उप्पल, राजू शर्मा, सहित न्यू यंग फाइव स्टार क्लब से राजेश जैन बॉबी सहित, नरेश जैन दुग्गड़, राजीव जैन, हरेंद्र हैंपी, मनू आहूजा, आदि शामिल थे।
Previous Articleਮੁਨੀਸ਼ ਸਿੰਘਲ ਵੱਲੋਂ ਨਵੇਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਤੇ ਸੈਸ਼ਨ ਜੱਜ ਵਜੋਂ ਕਾਰਜਭਾਰ ਸੰਭਾਲਿਆ