लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-पंचकूला में आयोजित कोजनूर मिस एंड मिसेज वर्ल्ड पंजाबन के फिनाले का आयोजन हुआ।।जिसका आयोजन डायरेक्टर नैंसी घुमन की तरफ से किया गया।जिसमें लुधियाना की रीत सपरा ने मिस एंड मिसेज को कोजनूर-2021 के फिनाले में फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया।यह सम्मान उन्हें बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा ने दिया।पंजाबी एक्टर राणा जंग बहादुर एवं शरहं सिंह भी उपस्थित थे।एंकरिंग प्रीत ग्रेवाल ने की।रीत सपरा पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट में अपना टैलेंट दिखाकर कई अवार्ड जीत चुकी है।
Previous Articleਵਿਧਾਇਕ ਵੈਦ ਅਤੇ ਡੀ.ਸੀ. ਵੱਲੋਂ ਪੋਹੀੜ ਵਿਖੇ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕੈਂਪ ਦੀ ਸੁਰੂਆਤ