लुधियाना (संजय मिका)-हल्का सेंट्रल से विधायक श्री सुरिन्दर डावर ने लुधियाना सिविल सर्जन सुखजीवन कंकड जी की उपस्थिति में सिविल सर्जन कैम्पस में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली डोज लेने के बाद श्री डावर ने बताया हमे इससे डरने या घबराने की जरूरत नहीं है ये डोज हमारे फायदे के लिए ही है श्री डावर ने सभी लोगों से अपील की जहां जहां आपके नजदीक प्राइवेट हास्पिटल में व्यवस्था करा दी गई है वहा पर जाकर जरूर लगवाए फिर भी किसी कोई दिक्कत परेशानी आती तो मेरे से संपर्क कर सकता है ।
Previous Articleਬਿੰਦਰਾ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਦੋ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕੈਂਪਾਂ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ