
लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-गत दिनों पंचकूला में कोजनूर मिस एंड मिसेज वर्ल्ड पंजाबन हुआ।जिसको डायरेक्टर नैंसी घुमन द्वारा करवाया गया।जिसमें मुख्य रूप से लुधियाना की सोनिया छाबड़ा जो कि मिशन स्माइल की प्रेसिडेंट ने भी हिस्सा लिया। सोनिया छाबड़ा को केज़ेनूर मिस एंड मिसेज वर्ल्ड पंजाबन आइकॉन का टाइटल दिया गया।विशेष रूप से उन्हें क्राउन के साथ ट्रॉफी भी दी गई।सोनिया छाबड़ा पिछले 3 साल से उनके साथ जुड़ कर पंजाबी सभ्याचार को आगे बढ़ा रहे हैं।पिछले 2 साल से वह उनकी ब्रांड अम्बेसडर भी हैं ।सोनिया छाबड़ा का कहना कि वो अपने पंजाब और पंजाबी विरसे को हर जगह आगे लाना चाहती है।