
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना में सिद्ध योगी बाबा पौणाहारी सेवक संघ,झंडू चौक की तरफ से मुहल्ला निवासियों के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी बाबा जी की विशाल चौकी का आयोजन ब्रहमलीन संत गुरु बापू नंजी जी के आशीर्वाद से और गद्दीनशीन गुरु महाराज रिंकू बाबा जी की अध्यक्षता में करवाई गई।विशेष रूप से विशाल भवन सजाया गया जो कि देखने योग्य था।सबसे पहले भवन में ज्योति प्रचलित की गई उसके पूजा अर्चना की गई।विशेष रूप से चौकी में होशियापुर से सोनू सैनी द्वारा बाबा जी का गुणगान किया गया।चौकी में मंच संचालन की भूमिका सुरिंदर बावा द्वारा की गई।इस दौरान मुख्य सेवादार गौरव स्याल ने बताया कि इस बार सरकार की कोविड गाइडलाइंस अनुसार ही इस चौकी का आयोजन किया गया।मुहल्ला निवासियों और शहर के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व गणमान्यों ने पहुंच कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।बाबा जी का लंगर अटूट चलता रहा। पूरे इलाके को रंंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इस चौकी में सेवादार यूथ क्लब के निशान सूद मन्नू, गोविंदा मलिक, राहुल नारंग, भरत मलिक, नवीन मनचंदा ने विशेष रूप से सहयोग किया। इस अवसर पर अकाली दल से विजय दानव, महा भगवती क्लब से अविनाश सिक्का, पूर्व पार्षद मिंटू शर्मा,केशव सचिन गुप्ता, मनीषा कपूर, पार्षद रॉकी भाटिया, पार्षद बलविंदर संधू, अकाली दल से अमन बग्गा, साहिल खुराना,लव द्रविड़,सागर खुराना,जुगल गोयल, दीपक धीर,चैरी अलुवालिया,गगन नागपाल,नरिंदर आनंद,शेर सिंह,पीयूष सूद,विकास शर्मा,राहुल बेहल, अभिनव अबरोल,निखिल सभरवाल,अमनदीप कंग,राजन नोना,सतनाम सिंह,कोमल चड्डा,अनिल जैन,गीतांश चावला,गीतिक गुग्लानि, लखवीर सिंह,अतुल गर्ग, राज कुमार,प्रवीण ग्रोवर,राकेश लिखी और आदि उपस्थित थे।