Thursday, May 15

राहों रोड का उद्वार होता न देख हिन्दू सिख जागृति सेना का अनोखा प्रदर्शन

  • जागृति सैनिकों ने राहों रोड पर नवनिर्मित सड़क पर हवन यज्ञ कर विकास की लंबी उम्र की कामना की .    
  • राहों रोड पर सरकारी स्तर पर हो सब धर्मों का समागम तांकि नरक की ज़िंदगी जी रहे दुकानदारों और निवासियो का जीवन स्तर सुधरे – एडवोकेट कविता     

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना राहों रोड का पिछले 25 वर्षों में प्रशासनिक और राजनितिक नेता अभी तक कोई हल नहीं कर पाए और राहों रोड के दुकानदार और जनता नरकीय जीवन से गुजर रहे है जिसपर संज्ञान लेते हुए हिन्दू सिख जागृति सेना ने राहों रोड सड़क पर हवन यज्ञ कर प्रशासन और राजनेताओं को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई।संगठन प्रधान प्रवीण डंग के दिशानिर्देशानुसार संगठन की कानूनी सलाहकार एडवोकेट कविता कम्बोज और युवा जिला प्रधान योगेश धीमान की अध्यक्षता में राहों रोड के विकास कार्यों में बाधा बन रहे प्रशासनिक और राजनितिक नेता रूपी आसुरी शक्तियों को भगाने के लिए हवन यज्ञ कर एक अनोखा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संगठन की कविता कम्बोज और जिला युवा अध्यक्ष योगेश धीमान ने पत्रकार वार्ता में व्यंग्य कटाक्ष करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते है कि इस हवन के बाद कोई देवी शक्ति प्रकट होगी और इन आसुरी शक्तियों को भगा कर इस रोड का उद्वार करेगी। उन्होंने कहा कि राहों रोड पर पिछले तीन दशकों में हर पांच साल में एक बार करोड़ो का विकास होता है जो पहली बारिश में बहता रहा है और इसके दोनों तरफ रहने वाले निवासी और दुकानें खोल कर बैठे दुकानदार और करोड़ो टैक्स देने वाले फैक्टरी वाले अपने आप को ठगा महसूस करते रहे है ।उन्होंने कहा कि हर पांच साल में नए नेतृत्व से लोग उम्मीद रखते है पर हर बार मायूसी हाथ लगती है । इस बार भी राहों रोड पर रहने वाले निवासी पिछले 4 साल से नरक में रह रहे है और विकास को पूर्ण होता देख कर दहशत में है कि पहली बारिश में यह विकास भी बह जाएगा । इसी आशंका के बीच जागृति सैनिकों द्वारा विकास की लंबी उम्र की कामना के लिए विद्वान पंडितों से हवन यज्ञ करवाया गया और राहों रोड पर हवा में विद्यमान बुरी शक्तियां जो विकास को खा जाती है उनके खात्मे के लिए प्रार्थना की गई । इस अवसर पर जागृति सैनिकों द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई कि सड़क निर्माण पूरा होने से पहले सभी धर्मों का सामूहिक प्रार्थना समागम करवाया जाए ताकि पूरे लुधियाना में सफलता पूर्वक राहों रोड पर फेल मशीनरी सफलतापूर्वक चल सके.इस अवसर पर पंडित राजेश तिवारी,सुखविन्दर सिंह गोरा,बलकार सिंह मंगली,सुरिंदर सिंह फौजी,जसवंत सिंह,मंगा भोला,जगजीत मानक,कृष्ण क्वात्रा,आदि उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com