Friday, December 5

श्री पंचमुखी बाला जी महोत्सव कमेटी द्वारा 130वी बाला जी की चोकी 27 मार्च दिन शनिवार को शाम 6-30 से 8-30 बजे तक होगी

लुधियाना (रिशव,आयुष)-श्री पंचमुखी बाला जी महोत्सव कमेटी की और से श्री मेंहदीपुर बाला जी की पवित्र ज्योति दर्शन के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय सत्संग की पूर्णाहुति व 130वी विशाल चोकी और भंडारा बाबा संजय गुप्ता जी की अध्यक्षता में 27 मार्च दिन शनिवार को शाम 6-30 से 8-30 बजे तक संकट मोचन दरबार श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर दुर्गा पूरी हैवोवाल में होगा जिसमें बाबा जी का गुणगान बाबा जी के लाडले मनीष भंडारी, लाडी, विश्वनाथ सेठी, कृष्ण खुराना व साहिल टण्डन सुन्दर सुन्दर भजनों द्वारा करेगे बाबा संजय गुप्ता ने बताया की श्री मेंहदीपुर बालाजी की पवित्र ज्योती 23 मार्च से मन्दिर में बिराजमान है। प्रतिदिन बाबा के चरणों मे बाबा जी का गुणगान व भंडारा होता है जिस में भक्तजन पवित्र ज्योती के दर्शन करके बाबा का आशीर्वाद व कृपा प्राप्त कर रहे है । इन्होने ने सब भक्तों से इस चोकी में पहुच कर बाबा की कृपा लेने के लिये आमत्रिंत किया है। आरती उपरांत भंडारा भी होगा समय का विशेष ध्यान रखा जाएगा इस अफसर पर मनमोहन जैन,गुलशन सेठी,योगशर्मा, संजीव मेहरा, सुरिंदर क्वातरा प: भूपेन्द्र जी, राकेश मल्होत्रा, व राजू थमन ने हाजिरी लगाई ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com