Thursday, July 3

श्री शिव शक्ति मंदिर में एक शाम खाटू वाले बाबा श्याम के नाम का किया आयोजन

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना श्री शिव शक्ति मंदिर ‘एक शाम खाटू वाले बाबा श्याम के नाम ‘किदवई नगर में आयोजित किया गया। कीर्तन में मुख्य यजमान लक्ष्मी नारायण गर्ग व भगवान दास गर्ग समस्त परिवार ने बाबा ज्योति प्रज्ज्वल कर बाबा का आशीर्वाद लिया । जिसमें बाबा श्याम को भजनों से रिझाने के लिए श्याम बाबा भजन मडली ने बाबा का गुणगान किया।कीर्तन में  “ना गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का, मेरा लाडला खाटू वाले का” ,”भरदे रे श्याम झोली भरदे,भरदे ना बहलाओ बातों में “,आदि मधुर भजनों का गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान विनोद मित्तल और उमेश कुमार बजाज ने बताया कि खाटू श्याम बाबा का कीर्तन हर महीने एकादशी को श्री शिव  शक्ति मंदिर किदवई नगर में आयोजित किया जाता हैं । श्री श्याम बाबा की आरती कर कीर्तन को विश्राम दिया गया । श्री श्याम बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए गए।आयोजकों की ओर भंडारे का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर उमेश कुमार बजाज,संजय अग्रवाल,अरुण जैन,लक्ष्मी नारायण गोयल,भगवान दास गर्ग,हर नारायण गर्ग, सुदर्शन गोसाईं,सुभाष माटा ,सुरेंदर गुप्ता,सत्य प्रकाश गोयाल,विनोद गोयल,आशीष गर्ग,पूर्ण चंद,आर सी जालान,अनिल गोयल,पवन बांसल,चरणजीव शर्मा,महेश गोयल,राजीव गोयल,मुकेश गोयाल,जगमोहन सिंगला,केवल,रिशू गर्ग,हरीश गर्ग,पारस,विशाल,इशू  गर्ग ,गौरव,दीपक ,पवन मंगल ,नितिन गोयल,राज कुमार आदि  उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com