Friday, May 9

लुधियाना में अर्बन मेलोडीज़ प्रोडक्शन की तरफ से मिस नॉर्थ इंडिया 2021 ब्यूटी पेजेंट को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन

  • ब्यूटी पेजेंट में महिलाओं को दिखाना होगा अपना टैलेंट

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना में अर्बन मेलोडीज़ प्रोडक्शन की तरफ से साउथर्न बाई पास स्तिथ सोसाइटी अल्फ्रेस्को में मिस नॉर्थ इंडिया 2021 ब्यूटी पेजेंट को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई। जिसमें विशेष रूप से गुरकमल कंग,मनदीप कौर,अनु चोपड़ा,सी.के सिंह,वैशाली, प्रीत कौर,इनायत सूद एवं पुल्किता मरवाहा उपस्थित थे।आयोजको ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट के जरिए महिलाओं को टैलेंट के प्रति जोड़ना है,उन्होंने कहा कि जो इस नार्थ इंडिया इवेंट में पार्टिसिपेट करना चाहते है वह आगे आए और वह अपना टैलेंट सबके सामने लेकर आए।इस दौरान जानकारी देते हुए गुरकमल कंग,मनदीप कौर एवं सी.के सिंह ने कहा कि अर्बन मेलोडीज़ प्रोडक्शन की तरफ से मिस नॉर्थ इंडिया 2021 ब्यूटी पेजेंट में महिलाओं को इस प्लेटफार्म के जरिए आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए आप अपना नाम रिजिस्टर करवा सकते हैं और इस ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विजेताओं को अच्छी फिल्मों औऱ गानों में भी मॉडलिंग करने का मौका मिलेगा।वैशाली और प्रीत कौर ने मैनेज किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com