
- विधानसभा स्तर पर कैंप लगाकर पंजाब सरकार की नितियों से करवाया जाएगा अवगत
- यूथ कांग्रेस की मासिक रिव्यू बैठक आयोजित
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना यूथ कांग्रेस की मासिक रिव्यू बैठक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा की अध्यक्षता में स्थानीय घंटा घर चौंक स्थित जिला संगठन मुख्यलय में आयोजित हुई। लुधियाना यूथ कांग्रेस इंचार्ज मुजमिल अली खान विशेष तौर पर बैठक में उपस्थित हुए । बैठक के दौरान जिला यूथ कांग्रेस के नवनियुक्ति उपाध्यक्ष चेतन थापर,महासचिव साहिल शर्मा, विधानसभा सैंट्रल के अध्यत्र अवि मल्हौत्रा को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। योगेश हांडा ने पिछले एक माह में यूथ कांग्रेस की तरफ से की गई गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। जिस पर मुजमिल अली खान ने संतुष्टि प्रगट करते हुए पंजाब सरकार की नितियों को घर-घर पहुंचाने का आहवान कांग्रेस कार्यकर्ताओ से किया वही उन्होने बताया कि सरकार की नितियों को घर-घर पहुंचाने के लिए जिला कांग्रेस की तरफ से विधानसभा स्तर पर विधानसभा अध्यक्षो की अध्यक्षता में कैंप लगाकर सरकार की नितियों से अवगत करवाया जाएगा । बैठक को संबोधित करते हुए योगेश हांडा ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। पिछले चार वर्ष के शासनकाल में कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के हितों की रक्षा कर जनता के प्रति अपना दायित्व निभाया है। कोरोना संकट का जिक्र करते हुए हांडा ने कहा कि स्वास्थय विभाग की हिदायतों की पालना कर लोग अपना व अपनो का जीवन सुरक्षित बनाएं। उन्होने कहा कि पार्टी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे यूथ कार्यकर्ताओ को जल्द बडे पदों पर नियुक्ति कर बनता मान सम्मान दिया जाएगा । इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चेतन थापर,महासचिव मानिक मल्हौत्रा,विकास तिवारी,साहिल शर्मा,मनराज ठुकराल,गोपी बैंस,कमल सिक्का,चैरी आहलूवालिया,अवी मल्हौत्रा,लखविन्द्र चौधरी,रवि अटवाल,गौतम शर्मा व अन्य भी उपस्थित रहे।