लुधियाना (संजय मिका) लुधियाना यूथ फेंडरेशन की तरफ से प्रधान राजू वोहरा की अध्यक्षता में देसी घी के दिऐ जला कर शहीद भगत सिंह,शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव को श्रद्धांजलि भेट की गई युवा वर्ग को इन शहीदों से प्रेरणा लेने की जरूरत है इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूम कर अपनी जान देश पर न्यौछावर कर दी इस अवसर पर विकास बजाज,दुष्यंत कोड़ा,दीपक बजाज, कनवरपाल सिंह, सोरव पलटा, जसप्रीत सिंह जस्सा, राजीव कतना, जतिन्द्र सलूजा,जोनी महेंद्रू, इशान कपूर, सतनाम सिंह आदि उपस्थित हुए ।
Previous Articleਲੁਧਿਆਣਾ – 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੌਰਾਨ ਕੁਲ 412 ਮਰੀਜ਼ ਪੋਜ਼ਟਿਵ ਪਾਏ ਗਏ