
लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)- श्री श्याम मासिक कीर्तन मंडल की ओर से श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा का आयोजन रविवार को प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर से किया गया सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने ज्योति प्रज्वलित की,उसके बाद निशानों की पूजा हुई,उसके बाद आरती हुई,उसके बाद बाबा श्याम के जयघोष के साथ निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ,प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर के महंत नारायण दास पुरी ने नारियल पधार कर यात्रा का सुभारंभ किया भव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम बाबा प्रभु खाटू वाले का पावन स्वरूप दर्शन कर भगत कृतार्थ हो रहे थे ! भक्तों की ओर से श्री श्याम प्रभु को छप्पन भोग अर्पित किए गए ! यात्रा में महिलाएं व पुरुष श्री श्याम प्रभु का निशान ध्वज साथ लेकर चल रहे थे यात्रा मार्ग में उमेश कुमार बजाज,संजय अग्रवाल,अरुण जैन और योगेश जैन ने चाकर रख ले सांवरिया,श्याम घणी को आयो रे बुलावा मधुर भजनों का गुणगान किया ! यह निशान यात्रा प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर से शुरू होकर माता वैष्णो मंदिर चौक,सीएमसी चौक होते हुए किदवई नगर श्री शिव शक्ति मंदिर में संपन्न हुई ! रथ यात्रा मार्ग में भक्तों ने निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया ! इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच , श्री बालाजी सुंदरकांड समिति , श्री बालाजी सेवा संघ, श्री श्याम परिवार एवं श्री श्याम चरण सेवा ट्रस्ट आदि उपस्थित हुए ! इस मौके पर उमेश कुमार बजाज , संजय अग्रवाल , अरुण जैन , योगेश जैन , सुरेंद्र चोपड़ा , मनोज गोलचा , पवन पारीक , विष्णु बजाज ,मंगल गुप्ता,मनीष गुप्ता, हरीश गर्ग , रिशु गर्ग ,, पंकज सिंगला, आदि उपस्थित थे !