Thursday, May 15

लुधियाना की आयुषी गुप्ता ने जीता बेस्ट यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना शहर की रहने वाली आयुषी गुप्ता को जीरकपुर में हुए एक इवेंट के दौरान नेशनल आईकॉनिक अवार्ड 2021 मिला। आयुषी गुप्ता को यह अवार्ड बेस्ट यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2021 के लिए दिया गया।इस दौरान पूरे भारत से पहुंचे 30   सम्मानित शख्शियतों में स्थान प्राप्त किया। आयुषी ने कहा कि इससे पहले भी नेशनल आईकॉनिका अवार्ड की तरफ से एक अवार्ड हासिल कर चुकी है, इस तरह के अवार्ड से मोटिवेशन मिलता है। आयुषी बताती हैं कि वह कई वर्षों से शहर में आयुषी डिफाइनिंग लाइफ के तले कार्य कर रही हैं, इसके तहत वह अब तक विभिन्न एग्जिबिशन लगा चुके हैं,जिसमें अन्य कलाकारों को भी उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है। आयुषी के मुताबिक आर्ट की तरफ शुरू से ही उनका लगाव रहा, अब इसी में करियर बना कर वह अपने पैशन को आगे बढ़ा रही हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com