- विशाल झंडा फेरी यात्रा 28 मार्च को निकाली जाएगी
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना में सिद्ध योगी बाबा पौणाहारी सेवक संघ,झंडू चौक की तरफ से मुहल्ला निवासियों के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी 11वां विशाल चाला एवं विशाल चौकी का आयोजन ब्रहमलीन संत गुरु बापू नंजी जी के आशीर्वाद से और गद्दीनशीन गुरु महाराज रिंकू बाबा जी की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है।इसी उपलक्ष्य में एक विशेष मीटिंग का आयोजन झंडू चौक में किया गया।इस दौरान मुख्य सेवादार गौरव स्याल ने बताया कि इस बार 28 मार्च को विशाल झंडा फेरी यात्रा निकाली जाएगी जो कि दीप नगर झंडू चौक से शुरू होकर प्रेम नगर,उपकार नगर,न्यू कुंदन पुरी, लीसा मार्किट,गुरु नानक पुरा,शाही मुहल्ला,बृंदाबन रोड,नीमवाला चौक से होती हुई झंडू चौक दीप नगर में ही सम्पन होगी।इसी तरह 30 मार्च को बाबा जी विशाल चौकी धूमधाम के साथ करवाई जा रही है।जिसमें बाबा जी का गुणगान करने के लिए, होशियारपुर से सोनू सैनी द्वारा बाबा जी का गुणगान किया जाएगा।मंच संचालन की भूमिका सुरिंदर बावा द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व पार्षद मिंटू शर्मा,केशव सचिन गुप्ता,गगन नागपाल,नरिंदर आनंद,शेर सिंह,पीयूष सूद,विकास शर्मा,राहुल बेहल, अभिनव अबरोल,निखिल सभरवाल,अमनदीप कंग,राजन नोना,सतनाम सिंह,कोमल चड्डा,अनिल जैन,गीतांश चावला,गीतिक गुग्लानि, लखवीर सिंह और आदि उपस्थित थे।