लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-होली के विशाल उत्सव राम गली भारत नगर चौक में बड़ी धूमधाम से भक्तजनों के द्वारा मनाया गया। सर्वप्रथम पंडित राधेश्याम ने पूजा करवाई । भक्त जनों के साथ मिलकर ज्योति प्रचंड की। इस मौके प्रसिद्ध टी सीरीज धार्मिक गायक पवन बॉबी जी ने ब्रज में खेले रंग गुलाल राधे संग श्याम बिहारी , आज ब्रज में होरी रे रसिया मैं तो तुम संग होली खेलूंगी कान्हा तुम आदि भजन गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया ! पवन बॉबी ने फूलों की होली खिलाकर सभी भक्तों को खूब नचाया। ठाकुर जी की कृपा से मौसम सुहावना हो गया और साथ ही काले बादल छा गए ।ठंडी हवाएं चल पड़ी भक्त जनों ने खूब आनंद उठाया। इस मौके पर इंदु गोयल , अनुपमा गुप्ता , मधु अवस्थी , अनीता , सुनीता , रजनी , टीना , ममता , शालू , अनीता , ज्योति , सोनिया , पूनम , संजीव गोयल , राजीव गुप्ता , कृष्ण गोयल , अजय अरोड़ा , संजीव बंटी ,सुरजीत , राजीव , विनय , बॉर्बी , सतीश , रजिंदर , अनिल , रवि अरोड़ा आदि मौजूद रहे ।
Next Article ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਅੱਜ ਫੇਰ 3940 ਸੈਂਪਲ ਲਏ