- श्री हिन्दू तख्त ने शहीदों की प्रतिमा के नीचे मोन धारण कर प्रदर्शन किया
लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना श्री हिन्दू तख्त द्वारा जगराओं पुल पर शहीदों की प्रतिमा के नीचे मोन धारण कर प्रशाशन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता व शहरी प्रधान रोहित शर्मा भुटटो ने किया.उक्त नेताओ ने कहा कि कुछ दिन पहले एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर साजिशन सनातनी देवताओं के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट की गई जिसके विरुद्ध श्रीहिन्दू तख्त ने माननीय पुलिस कमिश्नर के नाम शिकायत दी पर अफसोस अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई. जिससे सनातन धर्म प्रेमिओ में भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि हमने कोविड के कारण शांतमय प्रदर्शन किया लेकिन अपने देवी देवताओं के विरुद्ध दुष्प्रचार करने वाले को सज़ा दिलवाने के लिए हम आने वाले दिनों में विशाल प्रदर्शन करेंगे.मेहता व भुटटो ने जिला पुलिस कमिश्नर से उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत कर तत्काल केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की.उन्होंने कहा कि एक युवक द्वारा सनातनी देवताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई हमने पुलिस को शिकायत दी अफसोस 5 दिन बीत जाने के बावजूद प्रशाशन ने कोई कार्यवाही नही की श्री हिन्दू तख्त उक्त युवक को गिरफ्तार करने की माँग करता है ता कि भविष्य में कोई ऐसी शरारत न करे.इस अवसर पर सर्व श्री विक्रम अरोड़ा,रोहित मल्होत्रा,हन्नी तुली,अंगुल माथुर,सागर वर्मा,मनी दिवाकर,सन्नी साहिल,शम्मी चौहान,मोनू मनचंदा,आशिक खान ,विकास चौधरी,बिल्ला ग्रोवर,लखविंदर अत्तरी,बिट्टू राणा,शिवम मनोचा,अजय शर्मा,अमृत दत्त,मनोज कुमार व अन्य भारी संख्या में उपस्थित थे.