- रजिस्ट्रीया कम होने के कारण लोगों को करना पड़ता था परेशानी का सामना
लुधियाना (संजय मिका)-हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से सब रजिस्ट्रार पूर्वी लुधियाना के दफ्तर में लोगों को आ रही परेशानियों का हल करने के लिए कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कॅप्टन अमरिंदर सिंह जी,रेवन्यू मंत्री गुरप्रीत सिंह कागड और वित कमिश्नर रेवन्यू विभाग विश्वजीत खन्ना को पत्र लिखकर मांग की गई कि सब रजिस्ट्रार पूर्वी में रजिस्ट्रीया कम होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है यहा पर रोजाना 100 रजिस्ट्रीया ही होती है इलाक़ा बड़ा होने के कारण लोगों को एक महीना इंतजार करना पड़ता है तत्काल रजिस्ट्री करवाने के लिए भी 10 से 12 दिन का समय लगता है जबकि कुछ महीने पहले 165 रजिस्ट्रीया होती थी रजिस्ट्रीया कम होने के कारण सरकार को रेवन्यू का नुकसान भी होता है लोगों की मांग है कि यदि 200 रजिस्ट्रीया नहीं होती तो कम से कम 165 रजिस्ट्रीया जरूर होनी चाहिए विधायक संजय तलवाड जी के प्रयत्नों से मुख्यमंत्री पंजाब और रेवन्यू विभाग मंत्री, कमिश्नर रेवन्यू विभाग विश्वजीत खन्ना के बातचीत पर कार्रवाई करते हुए सब रजिस्ट्रार पूर्वी लुधियाना के दफ्तर में रोजाना हो रही गिनती बड़ा कर रोजाना 165 रजिस्ट्रीया करने की इजाजत दी गई विधायक तलवाड ने सभी का धन्यवाद किया ।