Tuesday, May 13

वीरोत्तम राज कुमार हमदर्द जी की चौथी पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर में फूल मालाऐं अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की गई

लुधियाना, (अरुण जैन,आयुष मित्तल)भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत की स्थानीय शाखा लुधियाना द्वारा वीर शिरोमणी, कर्मयोगी अशवनी सहोता, राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक, भावाधस (रजि.) भारत की अध्यक्षता में स्थानीय पिंडी दयाल धर्मशाला (कपूर टैंट हाऊस) कैलाश सिनेमा चौक, लुधियाना में ‘श्रद्धांजलि समारोह अयोजित किया गया, जिस में भावाधस के संस्थापक सदस्य एवं संविधान निर्माता ब्रह्मलीन धर्म रत्न लौहपरुष, सारशबदाचार्य वीरोत्तम राज कुमार हमदर्द जी की चौथी पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर में फूल मालाऐं अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्देशक इन्द्रपाल चौहान, राष्ट्रीय संचालक डा. डी. पी. खोसला, राष्ट्रीय महामंत्री विजय मानव, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीरश्रेष्ठ विक्की सहोता, राष्ट्रीय सलाहकार शिव सोनी, राज कुमार सहोता, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री धर्मज्ञ अशवनी भील, प्रांतीय प्रभारी-पंजाब राजेश दैत्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य-भारत वरिन्द्र सिंह काला स्वामी, नरेश सौदा, लाला प्रवीन, किशनपाल बेदी बलवीर सहोता, मेनपाल डुलगुच, अजय कालड़ा, सन्नी खोसला, सिंकदर चौहान, बिट्टू डुलगुच, अरुण गोगना, दीपक सभ्रवाल, दविन्द्र काका, नरेश सहोता, बिट्टू मट्टू, राष्ट्रीय धर्मज्ञ अशोक दैत्य आदि प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सहोता, संजय असुर, भावाधस एजुकेशन बोर्ड प्रांतीय संयोजक नीशू घई, प्रांतीय सचिव कर्ण बाली, भावाधस लेवर विंग राजू शेरपुरीया, एडवोकेट विजय सभ्रवाल, मनोज प्रभाकर, भावाधस यूथ विंग कुलदीप कुद्दा, रोनी बैनीवाल, जिला संयोजक सुनील लौहट, शाखा अध्यक्ष अजय सभ्रवाल, भावाधस प्रैस सोशल मीडिया प्रचार बोर्ड के जिला संयोजक हरविन्द्र सिंह पातर, शाखा अध्यक्ष वीर राजन मेहरा, भावाधस कार्यालय सचिव राजेश मट्टू, संदीप गौतम, भावाधस महिला विंग वीरांगी प्रीती भट्टी, सोनीया कटारीया, मनजीत कौर सहोता, चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर राजिन्द्र कल्याण, सैनेटरी इंस्पैक्टरज वीर राम लाल, पवन सहोता, विमल सहोता, कौशल (शैली) मट्टू, राजेश खोसला तथा म्यूनिसिंपल इम्पलाईज संर्घष कमेटी, म्यूनिसिंपल सैनटरी सुपरवाईजर एसोसीएशन, म्यूनिसिंपल सीवरमैन एसोसीएशन, म्यूनिसिंपल सफाई कर्मचारी एसोसीएशन के पदाधिकारी विशेष रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर अशवनी सहोता ने कहा कि ब्रह्मलीन राज कुमार हमदर्द एक अच्छी सोच के महामानव थे, एक फस्र्ट क्लास आफिसर अच्छी विद्या के ज्ञाता , एम. ए. पालिटिकल साईंस पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ तथा पंजाब मंडी बोर्ड में पहले दर्जे के अधिकारी, डीएमओ के पद पर कार्य करते रहे। हम सभी उनकी चौथी पुण्यतिथि मना रहे हैं, यह एक छोटा सा प्रयास उस धर्म रत्न, महापुरुष के लिए हम सभी की और से श्रद्धांजलि है। उन्होंने भावाधस का संविधान लिखा व संगठन 10-10-1984 को रजिस्टर्ड भी करवाया। ‘जय वाल्मीकि, हर हर वाल्मीकिÓ का नारा घर घर तक पहुंचाने के लिए हजारों मील का सफर समाज के लिए, पद यात्रा की, साईकिलों से चले, अथक प्रयास किया पर कभी भी अंतिम समय तक हमने उन्हें नकारात्मक विचारों से लिप्त नहीं देखा। संगठन के लिए आज ‘जय वाल्मीकि, हर हर वाल्मीकिÓ हम सभी गर्व से बोलते हैं यह गर्व महसूस करवाने के पीछे ब्रह्मलीन हमदर्द जी का अथक प्रयास है। परमपूजनीय धर्म गुरू डा. देव सिंह अद्वैती महाराज जी के सबसे विŸवसनीय तथा सबसे बड़े सहयोगी रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन राज कुमार हमदर्द को हमेशा अपनी श्रुति स्मृति से अलग नहीं कर सकते हमारा यह छोटा सा प्रयास अपने महापुरुषों के सम्मान से अवश्य करते रहेंगे। इस अवसर पर वीर प्रदीप टांक, वीर रविन्द्र डुलगुच, वीर विशाल सभ्रवाल, वीर अभय सहोता, वीर जतिन्द्र कुमार, वीर मनी मूंग, वीर टिंकू भुम्बक, वीर राकेश गिल, वीर बौबी चंडालिया, वीर अजय सभ्रवाल, वीर मोती अटवाल, वीर रवि साहिल , वीर चंदन अंचल, वीर राजन मेहरा, वीरांगी ज्ञानो देवी, वीरांगी राजवती, कृष्णा देवी, मनजीत कौर सहोता, मीनू आँचल, रमेश सहोता (मेच्छी), ओमी धींगान, हरि कृष्ण (ढेरू), गुरचरण सिंह सन्धू, संजीव सहोता (बंटी), रवि भट्टी, प्रिंस अटवाल, सोनू सूद, बलविंदर कुमार, रवि शंकर मट्टू, भानू प्रताप, लक्की सहोता, संजय सहोता, जोगिन्द्र कुमार, अर्जुन सहोता (जगीरपुर), मुन्ना नाहर, वरिन्द्र कुमार, (जमालपुर), बिट्टू पार्चा, सूरज टांक, नंद किशोर, रमेश धींगान, राजेश टांक, लंबड़दार बबलू गिल, सुरिन्द्र, चांद, श्रीकांत, गरीबदास, राजेश खोसला, पम्मा, रोकी घई, बबलू भगानीयां, संजीव लौहट, गौरव गागट, राहुल कल्याण, रविन्द्र डबगौर, राकेश गिल, हैप्पी सहोता, सुशील कुमार, दमन घई, विशाल सभ्रवाल, संजीव सहोता (घुंगरी), सन्नी सहोता आदि विशेष रूप में शामिल हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com