Tuesday, May 13

स्वर्णकार संघ लुधियाना रजिस्टर्ड,सराफा बाजार,लुधियाना की एक मीटिंग अध्यक्ष प्रिंस बब्बर की अध्यक्षता में हुई

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-स्वर्णकार संघ लुधियाना रजिस्टर्ड,सराफा बाजार,लुधियाना की एक मीटिंग अध्यक्ष प्रिंस बब्बर  की अध्यक्षता में हुई। जिसमे सर्वसम्मति से यह पास किया गया की होली पर्व के उपल्क्षय में 27,28,29 मार्च, 2021 दिन शनिवार,रविवार और सोमवार को सभी स्वर्णकार और ज्वैलर्स भाई अपना अपना कारोबार बन्द रख कर होली मनाएंगे और होली का आनन्द मानेंगे।इस मीटिंग में अध्यक्ष प्रिंस बब्बर,शिव भण्डारी,पवन भण्डारी,अजय शाह,अश्वनी वैद ,सचिन पाटिल,रमन वर्मा, करण भण्डारी आदि शामिल हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com