Thursday, May 15

सशक्त महिलाओं को आयरन लेडी अवार्ड से सन्मानित करेगी हेल्पिंग नीड्स फाउंडेशन :कमलेश गुप्ता

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-आज की महिलाएं सिर्फ घर गृहस्थी को संभालने तक ही सीमित नहीं रही हैं, बल्कि हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. व्यावसायिक क्षेत्र हो या पारिवारिक, महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि वे हर वो काम कर सकती हैं उक्त शब्द हेल्पिंग नीड्स फाउंडेशन की प्रधान कमलेश गुप्ता ने मीटिंग दौरान कही।मीटिंग बारे जानकारी देते हुए कमलेश गुप्ता ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा 25 अप्रैल 2021 को कृपाल नगर के स्थानीय रेस्त्रां में महिलाओं के सन्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फाउंडेशन देश भर से 31 उन महिलाओं को आयरन लेडी अवार्ड के साथ सन्मानित करेगा जिन्होंने संघर्ष कर जीवन में एक मुकाम हासिल किया है और हम सब के लिए एक मिसाल बनी है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की तरफ से सबको एक स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं गृहणी से लेकर एक सफल व्यावसायी की भूमिका को सहज ढ़ंग से निभा रही हैं. वह स्वयं को बेहतर साबित करने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहती. अगर वह खुद में छिपी ताकत को पहचान अपना पृथक और स्वतंत्र अस्तित्व निर्माण करने का प्रयास करती है तो वह ज्यादा बेहतर निर्णय लेने की भी काबिलियत रखती हैं. इस अवसर पर फॉउंडेशन के नरिंदर गुप्ता राजू ने कहा कि आधुनिक युग की महिलाएं ने कई क्षेत्रों में अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है जोकि महिलाओं को प्रोत्साहित करती है। इस अवसर पर सर्राफा बाजार एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि फाउंडेशन की तरफ से महिलाओं को जागरूक और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा आयोजन सराहनीय है और एसोसिएशन के प्रधान विनय थापर इस में उनका पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री पिंकी भाटिया,नीलू अरोड़ा,शगुन ओसवाल अमरदीप गुप्ता,मीनू कपूर,सुखविन्दर सिंह चौहान,आदि उपस्थित हुए।   

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com