- आज श्री धाम पथमेड़ा के गौऋषि श्री दत्त शरणानंद जी महाराज भी पधारेगे
लुधियाना,(विशाल,राजीव)-श्री ठाकुर जी,श्री गौ माता एवं श्री दण्डी स्वामी जी महाराज जी की असीम कृपा से श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मंदिर में तीन दिवसीय कथा का प. राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में करवाई जा रही है।विशेष रूप से श्री धाम वृंदावन से श्री राधा कृष्ण जी महाराज कथा करने के लिए पधारे।श्री राधा कृष्ण जी महाराज जी ने द्वारा दूसरे दिन श्री बद्रीनाथ जी, तिरुपति बालाजी एवं राधा कृष्ण जी के प्रगट की कथा सुनाई।श्री महाराज जी कथा में कहा कि संत जहाँ पर आसान लगाते है वहाँ पर वह कोई न कोई माध्यम से तीर्थ बना ही देते है।इसी तरह श्री दण्डी स्वामी यह तो महापुरुष अपना सामर्थ छुपाए रखते हैं,बाकी यह त्यागी तपस्वी सन्यासी अपने दंड से एक नई सृष्टि तक प्रकट कर सकता है, इतनी सामर्थ होती है एक नई सृष्टि प्रकट कर सकता है,ऐसे अलौकिक दंड को पूज्य महाराज जी ने एक आशीर्वाद के रूप में पंजाब की भूमि पर ही विसर्जन करवाया।उनके दंड की कृपा दृष्टि हम सबके जीवन में देखी जा रही है। बात रुपया पैसे की अमीरी की नही है,लेकिन भाव से कोई गरीब हो तो बताओ एक जाना भी कोई ऐसा हो मुझे बता दो जो बाबा जी के चरणों में पहुंचता हूं और भावों से गरीब हो तो बताओ। पैसे तो बाबाबजी कम ज्यादा कम ज्यादा चलते रहते हैं भाई जिसके हाथ से ज्यादा खर्च करवाना उसको ज्यादा दे देते हैं जिससे थोड़ा कम खर्च करवाना उसको कम दे और जिसको जिस से तपस्या करवानी उसको देते ही नहीं कृपानाथ भाव संपदा कितनी अद्भुत है।इसी तरह भाव की संपत्ति ही असली संपत्ति है।इसी तरह प्रत्यकाल:परम श्रदेय पुज्य श्री राधाकृष्ण महाराज जी” के सानिध्य में श्री अतुलकृष्ण गोस्वामी जी महाराज सेवा संस्थान , गोपाल क्लब और सिद्धपीठ परिकर द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। जोकि श्री सिद्धपीठ दंडी स्वामी मंदिर से प्राम्भ होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई श्री दंडी स्वामी मंदिर में आकर सम्पन हुई।इसी तरह प्रभत फेरी वीरवार और शुक्रवार को भी निकाली जाएगी।इसी तरह कथा 18 मार्च आज भी सायंकाल 6 से 8 बजे तक होगी।।जानकारी देते हुए प. राज कुमार शर्मा जी ने कहा कि विशेष रूप से 18 मार्च को श्री धाम पथमेड़ा के गौऋषि श्री दत्त शरणानंद जी महाराज भी पधार रहे है।इस अवसर पर अश्विनी ग्रोवर,बृजमोहन ढींगरा, सोमनाथ बबू,मोहित मोदगिल, चेतन खोसला,केशव जोशी,विशाल अरोड़ा,काले खान, दिनेश जिंदल,प्रवीण गुप्ता,प्रमोद गुप्ता ,लवली डावर, गीतेश लूथरा,संगीत कुमार,बरजिंदर गुप्ता,गुलशन नागपाल,हर्षमोहन,रितेश कुमार,जीत कपुर, शाम सूंदर पब्बी,बिहारीलाल,प्रवीण शर्मा,मोहित कुमार,चांद आहूजा,गोबिंद मनचंदा, प्रिन्स कुमार,मनीष वसिष्ट, अतुल कुमार,सुरेश कपूर ,सतीश वासिस्ट आदि उपस्थित थे।