Friday, May 9

श्री गीता माता मंदिर के महासचिव व समाज सेवक प्रदीप ढल्ल को पंजाब सरकार द्वारा गत दिनों पंजाब मीडियम इंड्रस्ट्रीयल विकास बोर्ड (पीएमआइडीबी)का डायरेक्टर नियुक्त किया गया

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-श्री गीता माता मंदिर के महासचिव व समाज सेवक प्रदीप ढल्ल को पंजाब सरकार द्वारा गत दिनों पंजाब मीडियम इंड्रस्ट्रीयल विकास बोर्ड (पीएमआइडीबी)का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। उन्होंने आज उद्योग भवन में शाम सुंदर अरोड़ा उद्योगमंत्री, भारत भूषण आशु कैबिनेट मंत्री पंजाब व कैप्टन संदीप संधू की उपस्थिति में चार्ज संभाला लिया। श्री ढल्ल 25 वर्षों से समाज सेवा के कार्य, जिनमें भ्रृण हत्या रोकने, पर्यावरण की संभाल, महिलाओं व विशेषकर जरूरतमंदों के लिए कंप्यूटर शिक्षा, सिलाई कढ़ाई व मेडिकल सुविधाएं आदि प्रदान करवा रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।वे सिधवां नहर की सफाई के लिए भी प्रयासरत है। पार्षद ममता आशु के दिशा निर्देश से नहर को सुंदर रूप देने के लिए वह शुरू से जुडे़ हुए हैं। इसके अलावा कोविड के दौरान उन्होंने हर वर्ग के जरूरतमंद को राशन वितरण किया। ढल्ल गत 10 वर्षो से वूमेन सेल के काउंसलिग सेंटर के रूप में सेवा भी निभा रहे हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो महत्वपूर्ण पद सरकार से दिलाया है वह विश्वास दिलाते हैं कि पूरी ईमानदारी व लगन से अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे व उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के दिशा निर्देशों से महानगर के उद्योगपतियों तक सरकार की पालसियों से जागरूक करेंगे,ताकि वह उद्यमी इसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर सीनियर उप-चेयरमैन लार्ज इंडस्ट्रीयल बोर्ड रमेश जोशी, ईश्वरजोत चीमा, सोनी गालिब, पार्षद दिलराज सिंह, पार्षद बरजिदर बंटी, गीता मंदिर प्रधान राम कृष्ण सलूजा, पवन वोहरा, सुखवर्धन जेतली, सुरेखा अरोड़ा, रमन मौदगिल, अमित वशिष्ठ आदि शामिल थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com