लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-90 वर्ष पहले एक इतिहास लिखा गया था जब देश की आज़ादी के लिए भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को फाँसी के फंदे पर लटका कर शहीद किया गया था। अंग्रेज़ी हकूमत की ग़ुलामी को ख़त्म करने के लिए अपने प्राणो को न्योछावर करने वाले इन महान शहीदों की याद में 23 मार्च 2021 को देश फिर से एक इतिहास रचने जा रहा है और देश के महामहिम राष्ट्रपति भी इस इतिहास के साक्षी बनने जा रहे हैं। नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस की ओर से शुरू किए गए संवेदना अभियान के तहत इस दिन देश भर में 1500 से ज़्यादा रक्त दान शिविर आयोजित होंगे जिनमे 1.5 लाख के लगभग रक्त यूनिट दान कर शहीदों को श्रधांजलि दी जाएगी।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए संवेदना अभियान के पंजाब महासचिव सच्चप्रीत खेहराबेट ने बताया कि आगामी 23 मार्च को देश के सभी 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित होने जा रहे 1500 से ज़्यादा रक्त दान शिविरों का उद्घाटन विडीओ कोनफ़्रेंस के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद करेंगे ओर इस सम्बंध में उनकी लिखित स्वीकृति आ चुकी है।उन्होंने कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु के दिशानिर्देशानुसार पंजाब में दायित्त्व पंजाब प्रधान सर्बप्रीत सिंह निभाएंगे और उनके दिशानिर्देशानुसार पंजाब भर में ब्लड कैम्प उचित प्रबंध किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस संदेश के साथ देश को स्वैच्छिक रक्त दान के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के इस प्रयास में पंजाब प्रदेश के युवा भी बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। और रक्त दान के इस महाअभियान में आज पूरा देश ही नहीं विदेशों में रह रहे अप्रवासी भारतीय भी इस अभियान से जुड़ चुके है. ब्रह्म कुमारी के मेडिकल विंग, राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (एनबीटीसी), इंडियन रेडक्रास सोसायटी, नैशनल इंटेग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन,इंडियन सोसायटी आफ ब्लड ट्रैन्स फ़्यूज़न एंड इम्यूनो हेमाटोलॉजि और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान में एक ही दिन 1500 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए जाएँगे इस मुद्दे पर पूरे देश को जागरूक करने के लिए निफ़ा के साथ पूरे देश में 1000 से अधिक संस्थाएँ संवेदना अभियान के तहत एक जुट होकर जागरूकता अभियान चला रही हैं।
Previous Articleमंदिर प्रांगण में 969 वां हवन यज्ञ व् संध्या चौंकी आयोजित
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ