- इलाक़ा पार्षद इन्द्र अग्रवाल ने की गश्त बढ़ाने की मांग
लुधियाना (संजय मिका)-लुटेरों ने डिविजन न 3 के अंतर्गत आते न्यू शिवाजी नगर में एक दिन में दो वारदातों को अंजाम दिया एक महिला कमलेश रानी की चैन और एक व्यक्ति सन्नी का मोबाइल छीन कर फरार हो गए मौके पर पहुंचे ए एस ई गुरमीत सिंह ने बताया फुटेज चेक किये जा रहे हैं लूट करने वाले को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा इलाक़ा पार्षद इन्द्र अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की ।