Sunday, May 11

साहिब श्री कांशी राम के जन्मदिवस के रूप में मनाया आजाद समाज पार्टी का स्थापना दिवस

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद रहे मुख्य मेहमान

लुधियाना/रोपड़, (विशाल,अरुण जैन)-  आजाद समाज पार्टी की ओर से पार्टी का स्थापना दिवस साहिब श्री कांशी राम के जन्मदिवस के रूप में बुंगा साहिब रोपड़ में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य मेहमान पार्टी के संस्थापक  और राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद रहे। जबकि कमल बराड़ा भीम आर्मी प्रधान हरियाणा, मनजीत नौटियाल उप राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी, अनिल तोमर प्रभारी पंजाब आजाद समाज पार्टी विशेष तौर पर शामिल हुए।
आजाद समाज पार्टी पंजाब के प्रधान राजीव कुमार लवली ने बताया कि इस दौरान संगठन को उस वक्त बड़ी मजबूती मिली, जब उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी रहे जसवंत राय अपने साथियों सहित बसपा छोड़कर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सीनियर नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। जबकि संगठन की ओर से अरुण भट्टी को आजाद समाज पार्टी यूथ विंग पंजाब का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, पार्टी में शामिल होने वालों में निशान सिंह ककराला, राहुल  पारखी भी रहे। सतनाम को जालंधर देहाती का प्रधान लगाया गया है।
समारोह में उपरोक्त के अलावा, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह सीनियर उप प्रधान व इंचार्ज मालवा जोन, बलवीर गरचा प्रधान पंजाब भीम आर्मी, गिन्नी माही प्रभारी भीम आर्मी हिमाचल प्रदेश, सुखविंदर गुरु महासचिव पंजाबी एएसपी,  कुलवंत महे महासचिव पंजाबी एएसपी, डा अवतार बाली प्रधान नवांशहर एएसपी, हरेंद्र धूरी प्रधान संगरूर एएसपी, आशु दगोर प्रधान भीम आर्मी रोपड़, टिंकू कुंबख, करमजीत सिंह चौहान, राज कुमार नाहर, राजेश, अजय कांगड़ा भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com