Saturday, May 17

लुधियाना में द वूमेन क्लब उड़ान की तरफ से एक रेस्तरां में द अनटोल्ट स्टोरीज पर इवेंट का आयोजन

  • चाइल्ड कलाकार इनायत वर्मा,पालीवुड अदाकार रवनीत कौर ने की शिरकत

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना में द वूमेन क्लब उड़ान की तरफ से एक रेस्तरां में द अनटोल्ट स्टोरीज पर इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर चाइल्ड कलाकार इनायत वर्मा, पालीवुड अदाकार रवनीत कौर, सोफ्त अस्पताल से डा. रमा सोफ्त, ग्रेस ब्यूटी की संचालिका इंद्रा आहलूवालिया और लाइफस्टाइल कोच वीनू कुमार ने शिरकत की। सभी ने इवेंट की शुरुआत में कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसमें परिवार का भरपूर सहयोग मिला है। हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव का पल आता है, लेकिन सफलता भी सभी के सहयोग से ही मिलती है। क्लब मेंबर्स ने मौजूद वक्ताओं से सफलता संबंधी प्रश्न भी किए। इसके बाद प्री होली सेलिब्रेशन की गई, जिसमें मेंबर्स ने फूलों के साथ होली खेली। डीजे फ्लोर पर सभी ने एक साथ डांस किया।इससे पहले होली थीम पर तंबोला और फन गेम्स भी खेली गई।इस अवसर पर चेयरपर्सन कोमल अरोड़ा, प्रेसिडेंट पायल मोहिद्रा, वाइस प्रेसिडेंट एकता नंदा सहित अन्य सदस्याएं मौजूद रहीं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com