लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना की आसरा चैरिटबल सोसाइटी की तरफ से महिला दिवस पर विशेष सम्मान समारोह एवं राशन वितरण समारोह का आयोजन फील्ड गंज में किया गया।आसरा चैरिटबल सोसाइटी के प्रमुख सुनील कक्कड़, सोनिया कक्कड़ एवं वंशिका कक्कड़ द्वारा इसका आयोजन किया गया।समारोह में शहर की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रही।सुनील कक्कड़ एवं सोनिया कक्कड़ ने कहा कि सोसाइटी की तरफ से समय समय पर इस तरह के समारोह करवाए जाते है।उनके द्वारा जरूरमंद लोगों की भी मदद की जाती है।समारोह में विशेष रूप से अकाली दल हल्का नार्थ से विजय दानव,डिम्पल राणा,माणिक डावर, बिट्टू गुम्बर, रोहित साहिना, संदीप बजाज,हरनेक सिंह, गोल्डी सभरवाल,शैम्पी खुराना,पिंकी अरोड़ा, शीतल घई, सपना मदान, बिंदिया मदान, कामना अरोड़ा, गायत्री गुप्ता,रोमा ढांडा, ज्योति चोपड़ा, अनिता अरोड़ा, मोनिका चोपड़ा,अमन वारिश,संदीप सग्गड़, हेमा सग्गड़, राजू वोहरा, शिव भारद्वाज,रितेश कपूर आदि उपस्थित थे।
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ