Sunday, May 11

जय भगवती बारदाना क्लब की ओर से 13वी विशाल चोकी व भंडारा 13 मार्च दिन शनिवार को प्राचीन गोशाला मे होगी : मदनलाल गुगलानी

  • प्रसिद्ध धार्मिक गायक संदीप सूद होशियारपुर वाले माँ का गुणगान करेगे

लुधियाना,(संजय मिका)-जय भगवती बारदाना क्लब (रजि) की तरफ से 13 वी विशाल चोकी व भंडारा 13 मार्च दिन शनिवार को शाम 4-30 बजे प्राचीन गोशाला अभिषेक चोपड़ा हाल
नजदीक डिविजन न 3 लुधियाना में बड़ी धूमधाम और श्रद्धां पूर्वक कारवाई जा रही हैं जिससे प्रसिद्ध धार्मिक गायक संदीप सूद होशियारपुर वाले माँ भगवती का गुणगान करेगे क्लब के चेयरमैन श्री मदनलाल गूगलानी प्रधान श्री गुलशन टक्कर ने बताया कि पहले जागरण पूजा होगी और गणेश बंधना उपरांत माँ की चोकी आरंभ होगी सभी शहर वासियों से निवेदन है कि चोकी में हाजिरी लगा
कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com