Monday, May 12

मिशन स्माइल की ओर से महिला दिवस स्लम एरिया की लड़कियों का फैशन शो करवा कर मनाया

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-मिशन स्माइल की प्रेसिडेंट सोनिया छाबड़ा और वाइस प्रेसिडेंट मंजू सेठी ने बताया की हमने महिला दिवस एक नए अंदाज में मनाया ,जैसे कि हमारा मकसद खुशियां बाँटना है ,हमने स्लम एरिया की लड़कियों का फैशन शो द सैफरन लाउन्ज पखोवाल रोड पर करवाया ताकि वो भी अपने सपनों को पूरा कर सकें ।उनको क्राउन भी डाले गए जो कि फेरी डंग जी ने दिए और उनको टाइटल्स भी दिए गए।इस तरह उनको खुशियां बाँटी गयी।उनका मेकअप भी करवाया गया जो कि दलजीत बग्गा ,तान्या कोचर जी और हैडमास्टर्स की तरफ से स्पॉन्सर था और सुंदर ड्रेसस जो कि मेम्बेर्स ने मिल कर दी,  उनको भी परीयों की तरह बना के उनके चेहरे पर खुशी लाई गई।एंकरिंग पटियाला की नैंसी घुमन जी ने की ।इसमें उन लड़कियों को गुनिता ,और रवनीत सिंह,कुलदीप मैम,डॉली,रीमा और आस्था,शीतल,मोनिका,सपना मैदान, जसप्रीत,एकता खुराना ,हरप्रीत,हरमीत,ज्योति,गौरव बजाज  ने गिफ्ट दिए और होटल  में भी खाने के इंतेज़ाम किया ।वमेन्स डे का केक भी काटा गया जो कि डिम्पल बेकरी ने स्पॉन्सर किया।सब को सोनिया जी ने पौधे भी बांटे और गो ग्रीन का मैसेज भी दिया।
Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com