
- भवन की सजावट के लिए उज्जैन से आए भक्त भोले बाबा का फूलों से करेंगे शिंगार
लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)- शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में भगवान शिव का दरबार रंग-बिरंगे बंगाली फूलों से सजेगा। भवन की सजावट के लिए उज्जैन से आए भक्त बोले बाबा का फूलों से शिंगार करेंगे। उपरोक्त जानकारी सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी ने महंत गौरव बावा,विधायक राकेश पांडे,पूर्व डिप्टी मेयर आरडी शर्मा,शिव सेना युवा मोर्चा के अध्यक्ष आरडी पुरी,चैयरमैन एसडी पुरी,पूर्व पार्षद बसराज जस्सा,मीनू मल्हौत्रा,शिवसेना समाजवादी के चैयरमैन कमलेश भारद्धाज,अध्यक्ष हनी भारद्धाज,भाजपा नेत्री सतोष विज,पूर्व पार्षद मिंटू शर्मा,भाजपा नेता हनी बेदी,समाज सेवक शाम लाल मोटन,महिला कांग्रेस देहाती की अध्यक्ष गुरदीप कौर,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपिन्द्र सिंह रिंकू,हैलपिंग हैंडस कल्ब के अध्यक्ष रमन गोयल व अन्य सदस्यो सहित अन्य गणमान्य शख्शियतों को सोसायटी की तरफ से 13 मार्च को आयोजित होने वाले भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। बिट्टू गुंबर,रोहित साहनी व जतिन्द्र सिंह बंटी ने भंडारे की रुपरेखा बताते हुए उन्होने कहा कि पश्चिमी बंगाल से मंगाए गए रंग बिरंगे फूलों की पत्तियों से बाबा का दरबार सजेगा। महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान, महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन सरोज वर्मा,मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर ने बताया कि भंडारा स्थल पर महिला व पुरुष भक्तों के लिए बैठने की अलग अलग व्यवस्था होगी। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष जे के डाबर, सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, चैयरमैन अश्वनी त्रेहण, वाइस चैयरमैन विनोद बांसल, युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल , युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा,साहिल खुराना, कमल शर्मा,अमन चौधरी,साहिल खुराना, सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनू हरजाई व अन्य भी उपस्थित थे ।