Thursday, May 15

महिला कांग्रेस ने कोविड-19 में अपनी जान पर खेलकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने वाली महिला सफाई कर्मियो को विशेष अवार्ड किया सम्मानित

  • मेयर बलकार संधू व पार्षद ममता आशू, सीनीयर डिप्टी मेयर मल्हौत्रा,जिलाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने विशेशतौर पर उपस्थित होकर किया सम्मानित
  • महिला दिवस के उपलक्ष्य में लीना टपारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना महिला कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष लीना टपारिया की अध्यक्षता में महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह स्थानीय कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया  जिसमें कोविड-19 व लाकडाउन के दौरान अपनी जान पर खेलकर शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने वाली महिला सफाई कर्मियो को विशेष अवार्ड से सम्मान किया व उनका परम्परागत अंदाज में स्वागत किया  । मेयर बलकार संधू व पार्षद ममता आशू,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा,पंजाब व्यापार बोर्ड के चैयरमैन के के बावा, सीनीयर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्हौत्रा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमनजीत लाली,सिम्मी पाशान,कोमल खन्ना ने विशेषतौर पर उपस्थित होकर महिला दिवस की बधाई दी ।  मेयर बलकार संधू व पार्षद ममता आशू,व लीना टपारिया ने कहा कि महिला सफाई कर्मचारी सही मायने मे महिला अवार्ड की हकदार है इसलिए महिला कांग्रेस  लुधियाना के 95 वार्डो में कार्य कर रही महिला सफाई सेवकों को सम्मानित किया व उनका हौसला अफजाई की। मेयर बलकार संधू व पार्षद ममता आशू ने महिला कांग्रेस के इस प्रयास की प्रंशसा करते हुए कहा कि महिला कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को ूनता मान सम्मान दिया है । इस अवसर पर अरूणा टपारिया,अल्का मल्हौत्रा,गुरप्रीत सिद्धू,रम्मी मूम,मनीषा कपूर,ज्योति मेहता,नीरू शर्मा,बिंदिया मदान, अमरजीत मालड़ा,सीमा सचदेवा,किरणजीत,राज खटक,राजविन्द्र कौर,सीमा ढांडा,सतोष जोए,स्वीटी बांसल,राज कुमारी,जसविन्द्र कौर,शरूती,नीलू अरोड़ा,हरदीप कौर,मानसी आरती कालड़ा,किरणजीत कौर,मोनिका शर्मा,सोनिका शर्मा,अमरजीत रानी,सुखविन्द्र कौर,पूणम सूद सुनीता सूद,ज्योति गुप्ता,नीलम पराशर,परमजीत कौर,शीतल,आशा ठाकुर,मंजू जयसवाल,रेणू ठाकुर,सोनिया धवन, व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com