Tuesday, May 13

हल्का पूर्वी में बनने वाले मुस्लिम कब्रिस्तान का काम जल्दी शुरू करने के लिए डिप्टी कमिश्नर से मिला एक वफद

लुधियाना (संजय मिका)-पंजाब सरकार की तरफ से मुस्लिम समुदाय की मांग पर हल्का पूर्वी में पड़ते नगर निगम के कूडे वाले डंप की जमीन के बीच में से मुस्लिम कब्रिस्तान के लिए दी गई 2 एकड जमीन की निशानी देही और सफाई करवाने के लिए चार दीवारी , शेड,और पीने वाले पानी का काम करवाने के लिए विधायक तलवार के प्रयत्नों से लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा के साथ मोलाना मोहम्मद उस्मान रहिमानी लुधियानवी नाइक शाहीइमाम पंजाब, मोहम्मद मुस्तकीम अहियारी सकतर शाहीइमाम पंजाब और पार्षद हरजिंदर सिंह लाली, पार्षद नरेश उप्पल, पार्षद पति हैप्पी रंधावा, पार्षद पति सतीश मल्होत्रा, पार्षद पति सरबजीत सिंह और कपिल मेहता, कंवलजीत सिंह बॉबी पी ए की मीटिंग कारवाई गई ताकि मुस्लिम कब्रिस्तान का काम जल्दी शुरू करवाया जा सके डिप्टी कमिश्नर लुधियाना ने भरोसा दिलाया कि विधायक तलवाड को साथ लेकर उस संबंध में सरकार के साथ बातचीत करके ग्रांट का प्रबंध करवाया जाएगा

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com